इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) एक प्रकार की ब्लॉगिंग है जो उन घटनाओ और अवसरों को कवर करता है जो या तो चल रहे है या फिर होने वाले है, इवेंट ब्लॉगिंग आमतोर पर ऐसा कंटेंट होता है जो किसी घटना के आस – पास केंद्रित होता है, इसमें आने वाले समारोह (प्रोग्राम) जेसे – खेल समारोह, संगीत समारोह, प्रोडक्ट लाँच और संस्कुर्तिक समारोह आदि होते है. आइये हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Event Blogging ( इवेंट ब्लॉगिंग) के बारे मैं जानते है.
इवेंट ब्लॉगिंग ( Event Blogging)
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) का उद्देश्य है पढने वाले लोगो को किसी इवेंट के बारे में आकर्षक और उपयोगी जानकारी प्रदान करे. इसमें इवेंट के बारे मैं मुख्य – मुख्य बातो को लोगो के साथ साझा करना होता है, इसके लिए आप शेड्यूल लाइनअप, टिकट की जानकारी और अन्य प्रासंगिक विवरण अपने दर्शको तक पहुचना होगा, जिससे दर्शको के बिच प्रत्याशा और उत्साह पैदा होगा और इसी की मदत से ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रेफिक आएगा.
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) के लिए सभी ब्लॉगर अपने ब्लॉग को बढ़ावा देने के लिए और उसकी रेंकिंग बढ़ने के लिए कई नयी – नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते है, जिसकी मदत से वे अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचते है इसके लिए ब्लॉगर सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन और सोशल विज्ञापन जेसे टूल का इस्तेमाल करते है. इसकी मदत से वे अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रेफिक लाते है.
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पर एक बहुत ही अच्छा कंटेंट लिखना होगा जिसमे आप इवेंट के बारे में पूरी जानकारी और इवेंट के सारे पहलुओ को कवर करना होता है. आपको इसके लिए ऐसा कंटेंट लिखना होगा जो की आपकी टार्गेटिंग ऑडियंस की अवश्य्क्ताओ के हिसाब से हो. इससे आपका ब्लॉग अधिक लोगो तक पहुच सकता है.
आप ब्लॉग इवेंट केसे लिख सकते है :-
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) के लिए आपको किसी इवेंट के बारे में अपने दर्शको के लिए उस इवेंट की पूरी जानकारी दर्शको की आवश्यकता के हिसाब से लिखना होगा जिसमे आपको उन विभिन्न पहलुओ को कवर करना होगा जिसके बारे में लोग का रूझान है, केलिए इसे ही कुछ बातो पर हम ध्यान देत्ये है –
एक आकर्षक हैडलाइन के साथ अपने आर्टिकल शुरुआत करे जिसमे आप अपने Titel के सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डाले और इसी के साथ इसमें किसी और मुख्य विषय को भी जोड़ने की खोशीश करे. इसके बाद अपने लेख को एक इसमें एक सन्दर्भ प्रदान करे इवेंट के सन्दर्भ मैं आप इसका उद्देश्य और इसके इतिहाश के बारे मैं बता सकते है, इवेंट के बारे मैं अपना अनुभव शामिल करे और लोगो को इवेंट के बारे मैं बताए, जो अपने सुना, जो आपने देखा और जो महशुश किया इन बातो को आसान शब्दों में लिखे, इसी के साथ आप अपने लेख में इमेज, विडियो आदि जेसे तत्त्वों को भी जोर सकते है जिससे आपका ब्लॉग काफी आकर्षित लगने लगेगा. इसी के साथ आप इसमें अपने विचार को भी शामिल करे.
डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कैसे करे. यहाँ लिक्क करे –
Digital Marketing Jobs for Freshers – डिजिटल मार्केटिंग में काम कैसे करे.
इवेंट ब्लॉगिंग के उदाहरण :-
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) से तात्पर्य किसी विशेष समारोह या त्यौहार को कवर करने के उदेश्य से ब्लॉग या वेबसाइट पर आर्टिकल लिखना ही इवेंट ब्लॉगिंग है चलिए इवेंट ब्लॉगिंग के कुछ उदाहरण के बारे में हम जानते है –
- इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) इवेंट ब्लॉगिंग :- आईपीएल भारत में एक लोकप्रिय टी – 20 क्रिकेट टूनामेंट है जो हर साल आयोजित होता है इसकी लोकप्रियता पुरे भारत में ही नहीं भारत के बहार के देशो में भी पसंद किया जाने वाला क्रिकेट टूनामेंट है, आप इस इवेंट पर अपना इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) कर सकते है इसमें आप अपने विचार और मैच की भविष्यवाणी और खिलाडियों की प्रोफाइल और टीम रेंकिंग और हर कोई मैच का विश्लेषण जेसे विषयों को कवर कर सकते है
- दीपावली इवेंट ब्लॉगिंग :- दीपावली भारत में सबसे ज्यादा मनाये जाने वाले त्योहारों मैं से एक है इस इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) में आप त्योहारों के विभिन्न विषयों को कवर कर सकते है.
- इंडियन वेडिंग इवेंट ब्लॉगिंग :- भारत में होने वाली शादियों में कई रीती – रिवाज और रस्मे होते है, जो की पूरी दुनिया से हट के है, जिसे आप वेडिंग इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) मैं दिखा सकते है,
- होली इवेंट ब्लॉगिंग :- होली भारत मे एक प्रमुख त्यौहार है जो की बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है, एक होली इवेंट ब्लॉग मैं त्यौहार के महत्व, उत्सव मैं उपयोग किये जाने वाले अलग – अलग रंगों, पारम्परिक भोजन और संगीत जेसे विषयों पर आप होली इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) कर सकते है.
- भारतीय त्यौहार कार्यक्रम इवेंट ब्लॉगिंग :- बहरत में कई त्यौहार मनाये जाते है जिनका अपने आप मे एक अलग महत्त्व है भारत मैं मनाये जाने वाले त्योहारों पर भी आप इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) कर सकते है.
- कॉर्पोरेट इवेंट ब्लॉगिंग :- कॉर्पोरेट इवेंट ब्लॉगिंग एक प्रकार का ब्लॉग है जो की कॉर्पोरेट इवेंट्स को कवर करता है इसमें विभिन्न कंपनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को लाँच करती है, इसमें आप इन प्रोडक्ट से कॉर्पोरेट इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) कर सकते है, इसके उदहारण है – प्रोडक्ट लांच, ट्रेड शो, सम्मलेन इवेंट और नेटवर्क इवेंट आदि आते है.
इवेंट ब्लॉगिंग में होने वाली गलतियाँ :-
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) मैं सबसे बड़ी गलती समय से पहले योजना नहीं बनाना है, क्योकि समय से पहले योजनाए नहीं बनाने से इवेंट के समय जल्दबाजी में काफी गलतिया कर बैठते है. और अपने ब्लॉग सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं करना यह भी एक सबसे बरी गलती है क्योकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ करने से ब्लॉग सर्च इंजन रेंकिंग मैं आएगा जिसकी मदत से ब्लॉग या वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचेगा. नये लोग सोशल मीडिया को भी नजर अंदाज करते है,यह उनकी सबसे बरी भूल हो सकती है, क्योकि आज – कल स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोग लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ते जा रही है लोग सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते है, इस वोजः से आप सोशल मीडिया का उपयोग अपने इवेंट ब्लॉग के लिए कर सकते है, इसकी मदत से भी आप अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है. इसे अलावा भी लोग कई गलतियाँ करते है जिनकी वजह से उनका इवेंट ब्लॉग या वेबसाइट रेंक नहीं करती है.
निष्कर्ष :-
इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) किसी भी इवेंट को बढ़ावा और दस्तावेजीकरण करने के साथ – साथ लोगो और व्यापक दर्शको से जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल है, इसमें इवेंट की आगे की योजना बना कर दर्शको को वैल्यू प्रदान करके इवेंट ब्लॉग को सर्च इंजनो के लिए ऑप्टिमाइज़ करके इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) कर सकते है, इसमें आपको दर्शको तक अपने विचारो को अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो तक पहुचना होता है, अभी के समय में इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) एक बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.
आशा करते है की आप इवेंट ब्लॉगिंग (Event Blogging) के बारे में समझ गये होंगे.
पूरा ब्लॉग पोस्ट पढने के लिए आपका धनंयवाद.
1 thought on “Event Blogging – इवेंट ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए”