What is Digital marketing – डिजिटल मार्केटिंग रणनीति

Hello दोस्तों The Kxyz ब्लॉग मैं आपका स्वागत है आज हम आपके लिए लेके आये है, What is Digital marketing, इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे डिजिटल मार्केटिंग क्या है (what is Digital marketing) और इसके मुख्य बातो पर चर्चा करेंगे.

डिजिटल मार्केटिंग क्या है (What is Digital marketing)

किसी भी Product or services को ऑनलाइन प्लेटफार्म (डिजिटल मार्केटिग) के माध्यम से उपलभ्द करवाना और उसकी सर्विसेस देना ही डिजिटल मार्केटिग है. डिजिटल मार्केटिग नए ग्राहकों तक पहुचने का एक बहुत ही सरल माध्यम है

जेसा की आप देख ही सकते है आज कल हमारे आस पास सभी लोग इंटरनेट का काफी ज्यादा मात्रा मैं उपयोग कर रहे है, जिससे आज कल की लाइफस्टाइल को इंटरनेट ने बहुत्त आसन बना दिया है या फिर यूँ कहें की पूरा बदल ही दिया है आज कल सभी प्रकार की सुविधाएँ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होने लगी है, जिसका उपयोग आप अपने मोबाइल फ़ोन या लेपटाप से कर सकते है,

डिजिटल मार्केटिंग एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप किसी भी फिल्ड की सारी जानकारी आप अपने घर बेठे – बेठे ही जान सकते है यह बहुत तेजी से कुछ ही सालो मैं इतना बड़ा मार्केट बन गया है की आज के समय डिजिटल मार्केटिंग से आप कई सुविधाओ का आनन्द अपने घर बेठे – बेठे उठा सकते है,

What is digital marketing
आज के समय आप मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharges), बिल पेमेंट (Bill Payments), ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping), टिकेट बुकिंग (Ticket Booking), और कोई भी Online Transactions और भी कई काम आप अपने मोबाइल से इंटरनेट की मदत से बहुत ही आसानी से कुछ ही पलो मैं कर सकते हो, डिजिटल मार्केटिंग की और भी बहुत खूबियाँ है जो इसे बहुत ही अलग बनती है, इसमें रोज लाखों लोग जुड़ते है सभी User के इस रुझान की वजह से इसमें कई बिज़नस इस मार्किट मैं आ रहे है, इस मार्केट की बात करे तो यहाँ पर लाखो प्रोडक्ट (Product) उपलब्ध है जिनके बारे मैं पूरी जानकारी आपको यहाँ पर आसानी से मिल जाती है आज के समय मैं आप यहाँ से किसी भी प्रोडक्ट या सर्विसेस (Product or Services) खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी भी यंहा से प्राप्त कर सकते है

@- वेब स्टोरी के बारे में जानने के लिए यहाँ Click करे –

Web stories examples-What is web stories-वेब स्टोरी के बारे में जानें

डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग केसे कर सकते है (How to use Digital marketing)

डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग आप इंटरनेट की मदत से अपने मोबाइल (Mobile), लेपटाप (Laptop), एप्लीकेशन (Application), वेबसाइट (Website) और Advertisements (Ads) के द्वारा कर सकते है, इसकी मदत से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस (Product or Services) को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ला सकते है, जिससे आपको नए ग्राहक खोजने मैं आसानी होगी, डिजिटल प्लेटफार्म पर आज लोगो का रूझान काफी बढ़ने की वजह से यहाँ पर आप अधिक लोगो तक अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस को पहुचा सकते हो.

What is digital marketing
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital marketing)

डिजिटल मार्केटिंग के लिए आम तोर पर उपयोग होने वाला साधन है इंटरनेट है जिसकी मदत से हम अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डिजिटल रूप से मार्केटिंग कर सकते है आइये हम जानते है डिजिटल मार्केटिंग के कुछ मुख्य प्रकारों के बारे मैं –

सोशल मिडिया (Social media) :- सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा हर रोज लाखो User Active रहते है और अपने विचार लोगो तक पहुचाते है यहाँ से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस (Product or Services) को विजापन (Advertisements) (Ads) के द्वारा लोगो तक पंहुचा सकते हो, यहाँ पर रोज कई विजापन (Advertisements) (Ads) द्वारा लोग अपने ग्राहकों तक पहुचते है सोशल मिडिया प्लेटफार्म जेसे – फेसबुक (Facebook), इन्स्टाग्राम (Instagram), ट्विट्टर (Twitter) और लिन्कडीन (Linkedin) आदि है, जो की सोशल मिडिया के मुख्य स्रोत है.

ई-मेल मार्केटिंग (Email marketing) :- कोई भी प्रोडक्ट या सर्विसेस (Product or Services) को ई-मेल के द्वारा लोगो तक पहुचना ही ई-मेल मार्केटिंग कहलाता है, इसकी मदत से कंपनिया अपना उत्पाद ग्राहकों तक पहुचती है और ई-मेल की मदत से कंपनी अपने नए प्रस्ताव को भी लोगो से समयानुसार साझा करती है.

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) :- SEO एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदत से आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन के परिणामो पर सबसे उपर रेंक करा सकते हो, जिससे आपके प्रोडक्ट को अधिक लोगो तक पहुचने मैं सहायता मिलती है, यहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिख कर आप अपने प्रोडक्ट को रेंक करा सकते हो.

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing) :- किसी भी ब्लॉग पोस्ट, Product Link (प्रोडक्ट लिंक) और विजापन (Advertisements) (Ads) के जरिये अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस (Product or Services) को लोगो तक पहुचाना ही एफिलिएट मार्केटिंग है, एफिलिएट मार्केटिंग मैं आप अपने प्रोडक्ट या सर्विसेस की पोस्ट तयार करके उसका Link (लिंक) बना कर लोगो तक पहुचाते हो और आपके Link (लिंक) को लोग क्लिक करके आपके प्रोडक्ट या सर्विसेस को खरीदते है या उसका उपयोग करते है यही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है.

यूटयुब चेनल (Youtube channel) :- इसकी मदत से लोग अपना प्रोडक्ट को लोगो तक प्रत्यक्ष रूप से उसके बारे मैं बता कर पहुचाते है, इसमें लोगो द्वारा प्रोडक्ट का बारीकी से रिव्यु किया जाता है, जिससे लोगो को प्रोडक्ट को समझने मैं बहत्त मदत मिलती है यहाँ पर लोग अपने प्रोडक्ट का विडियो बना कर उसे लोगो तक पहुचाते है यह आज – कल बहुत प्रचलित हो रहा है

एप्प मार्केटिंग (App marketing) :- मोबाइल एप्प के द्वारा लोगो तक पहुचना ही एप्प मार्केटिंग है, यहाँ पर लोग अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस (Product or Services) को लोगो तक एप्प के माध्यम से पहुचाते है आज – कल मोबाइल का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है जो की लोगो तक पहुचने का एक उतम तरीका है.

कंटेंट मार्केटिंग (Content marketing) :- इसमें आप एक बहुत आसन शब्दों मैं सुन्दर सा अपने प्रोडक्ट के बारे मैं आर्टिकल लिख कर लोगो तक बहुच सकते हो लोगो को आप अपने प्रोडक्ट के बारे लिख कर बता सकते हो, यह ही कंटेंट मार्केटिंग कहलाता है.

Advertisements (Ads) :- आप अपने प्रोडक्ट को लोगो तक Advertisements) (Ads) के जरिये भी पंहुचा सकते है यहाँ पर PPC का उपयोग होता है जिसे Pay per Click कहते है, इसमें आपको पर क्लिक पर भुगतान करना पढता है यह भी बहुत लोकप्रिय है Pay per Click (PPC) (Advertisements) (Ads) विज्ञापन आप Google Ads, Facebook Ads की मदत से लगा सकते है.

निष्कर्ष :- डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदत से हम दुनिया के किसी भी कोने मैं पहुच सकते है, यह अभी के समय का सबसे लोकप्रिय मध्यमम बन चूका है इसकी मदत से आप अपने प्रोडक्ट को अपने घर से ही लोगो तक पंहुचा सकते हो, डिजिटल मार्केटिंग अपने अलग – अलग प्रकार के मध्यम से आपके प्रोडक्ट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचने मैं मदत करता है.

आशा करते है की आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे मैं समझ गये होंगे.

पूरा ब्लॉग पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद.

1 thought on “What is Digital marketing – डिजिटल मार्केटिंग रणनीति”

Leave a Comment